Left Banner
Right Banner

साहब पहाड़ से फिंकवा देगी पत्नी’… पति ने SP को सुनाया अपना दर्द, मांगी इच्छामृत्यु

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के देहात थाना क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले पुरानी शिवपुरी निवासी शाकिर खान ने कलेक्टर को आवेदन देकर इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है. शाकिर ने बताया कि उसकी पत्नी फरजाना काफी समय से उसे प्रताड़ित कर रही है और उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही है. कई बार शिकायत के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ है. इससे परेशान होकर वह दो बार आत्महत्या का प्रयास भी कर चुका है. अब शाकिर ने कलेक्टर को आवेदन देकर इच्छा मृत्यु की अनुमति की मांग की है. उसने अपनी जान को पत्नी से खतरा बताते हुए कहा कि पत्नी उसे नीले ड्रम में बंद करा सकती है या किसी सूनसान घाटी में जान से मरवा भी सकती है.

शिवपुरी शहर की महल सराय पुरानी शिवपुरी के रहने वाले पीड़ित युवक शाकिर पुत्र ईशाक खान ने कलेक्टर को आवेदन देते हुए बताया कि मेरी पत्नी फरजाना मेरे पास न रहकर मायके या किसी अन्य जगह पर रहती है. मैं उसे बुलाता हूं तो वह आती नहीं है और आए दिन दहेज एक्ट को लेकर फर्जी मामले में फंसाने की भी धमकी देती है. पत्नी के माता-पिता से बात की लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकाला. बल्कि ससुर व सास मुझे ही धमकी दे रहे हैं.

इच्छा मृत्यु की मांगी अनुमति’

शाकिर ने बताया कि मैं परेशान होकर जहर खाकर, हाथ की नस काट कर खुदकुशी का प्रयास कर चुका हूं, लेकिन मौत नहीं आई. इसलिए या तो मेरी सुनवाई हो, नहीं तो मेरी इच्छा मृत्यु की मांग को पूरा किया जाए. वैसे भी देशभर में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिससे पति अब संकट में हैं, जिनमें कोई पत्नी अपने पति को किसी न किसी तरीके से मरवा रही है. ऐसा ही किसी दिन उसके साथ भी हो सकता है.

पीड़ित ने एसपी से की शिकायत

पीड़ित ने बताया कि मैं पुलिस थाने से लेकर एसपी ऑफिस तक में शिकायत कर चुका हूं, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. आज आखिरी उम्मीद जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के पास शिकायतकरनेकेआयाहूं. उसने कहा कि पुलिस या तो हमारे मामले में सुनवाई करके न्याय दिलाने की कोशिश करें, नहीं तो हमारी इच्छा मृत्यु की मांग को माने.

Advertisements
Advertisement