प्रेमी बोला बदनाम कर दूंगा तो स्टाफ नर्स ने दे दी जान, बहराइच के निजी हॉस्पिटल में लटका मिला शव

Uttar Pradesh: नानपारा के मिहींपुरवा रोड स्थित एक निजी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में स्टाफ नर्स का शव सन्दिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई. अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई. परिजनों को सूचना दी गई. पुलिस और फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची है. मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने की बात कही जा रही है. परिजनों ने एक युवक पर जबरन शादी करने का दबाव बनाने की बात कही है. साथ ही युवक वीडियो वायरल करने की धमकी भी दे रहा था. इस आशय की तहरीर भी मोतीपुर पुलिस को दी गई थी. शव पोस्टमार्टम को भेजकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

भग्गापुरवा मोड़ के पास यशदीप पॉलीक्लीनिक है. यहां मरीजों को भर्ती करके इलाज किया जाता है. इसी अस्पताल में मिहींपुरवा के गंगापुर निवासी 21 वर्षीय गुड्डी उर्फ गुड़िया लगभग चार महीने से स्टाफ नर्स का कार्य करती थी. अस्पताल के अन्य कर्मियों ने बताया कि बताया कि मृतका दोपहर में घर गई थी. उसके बाद वापस चली आई. रात में वह अस्पताल में ड्यूटी कर रही थी. रात 12 बजे तक वह उन लोगों से बातचीत कर रही थी. सभी सो गए तो अचानक जाने कब वह फंदे पर लटक गई. सुबह लगभग 5.30 बजे सफाई करने पहुचे सफाई कर्मी राकेश ने ओटी में शव लटकता देख दूसरे सहकर्मियों को जानकारी दी तो हड़कम्प मच गया. स्वास्थ्यकर्मियों परिजनों को भी सूचित किया.

सूचना पर पहुचें परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस व फोरेंसिक टीम पहुंची. साक्ष्य संकलित करते हुए शव नीचे उतारा. परिजनों ने कहा कि बीते दिनों से एक युवक पर जबरन युवती पर शादी करने का दबाव बना रहा था. मिहींपुरवा/मोतीपुर पुलिस से शिकायत भी की थी. कोतवाल रामाज्ञा सिंह ने बताया मृतक परिवार की तरफ से कोई तहरीर नही मिली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाई की जाएगी. उधर अस्पताल में कोई जिम्मेदार नहीं है. संचालक डॉक्टर के लखनऊ में होने की बात कही जा रही है.

Advertisements
Advertisement