लंदन हाईकोर्ट पहुंचा राजस्थान रॉयल्स का विवाद… राज कुंद्रा पर टीम ऑनर ने लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (RR) से जुड़ा विवाद अब लंदन हाईकोर्ट तक पहुंच गया है. टीम के मालिक मनोज बडाले ने अपने पूर्व साझेदार राज कुंद्रा पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है. साथ ही बडाले ने राज कुंद्रा पर 2019 के गोपनीय समझौते को तोड़ने का आरोप मढ़ा है.

मनोज बडाले लंदन स्थित कंपनी इमर्जिंग मीडिया वेंचर्स (Emerging Media Ventures) के प्रमुख हैं और उनकी राजस्थान रॉयल्स में 65 प्रतिशत हिस्सेदारी है. यानी वो इस फ्रेंचाइजी में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रखते हैं.

क्या है राजस्थान रॉयल्स का यह पूरा विवाद?

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की पहले राजस्थान रॉयल्स में 11.7 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. लेकिन साल 2015 में IPL सट्टेबाजी में दोषी पाए जाने के बाद उन्हें अपनी हिस्सेदारी गंवानी पड़ी थी. इसके कारण राजस्थान रॉयल्स को भी दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया था.

पिछले महीने राज कुंद्रा ने मनोज बडाले को एक ईमेल भेजा था, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उन्हें गुमराह किया गया और 11.7 प्रतिशत हिस्सेदारी के सही मूल्य से वंचित किया गया. बडाले को भेजे गए ईमेल में कहा गया है कि कुंद्रा ने भारतीय अधिकारियों के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है, साथ ही भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) को भी रिपोर्ट करने की धमकी दी है.

हालांकि, राज कुंद्रा ने कहा कि वह राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी की मूल और वर्तमान हिस्सेदारी को दर्शाते हुए मुआवजे की बहाली से जुड़े सौदे पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं. कोर्ट के दस्तावेजों में बताया गया है कि राज कुंद्रा ने पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी को भी एक संदेश भेजा. इस संदेश में लिखा था, ‘बडाले को अंदाजा नहीं था कि मुझसे चीटिंग करना उन्हें कितना महंगा पड़ेगा.’

इमर्जिंग मीडिया वेंचर्स ने 30 मई को राज कुंद्रा के खिलाफ अंतरिम अदालत आदेश प्राप्त किया है, ताकि कुंद्रा कोई आपत्तिजनक या बदनाम करने वाला बयान ना दें. राज कुंद्रा के वकील ने माना कि यह आदेश ट्रायल खत्म होने तक जारी रह सकता है, लेकिन यह इस बात को पुख्ता नहीं करता है कि उन्होंने कुछ गलत किया है.

राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में कुछ खास नहीं रहा था. यह टीम अंकतालिका में नौवें स्थान पर रही थी. राजस्थान रॉयल्स ने 14 में से सिर्फ 4 मुकाबले जीते थे. राजस्थान ने साल 2008 में आईपीएल के पहले सीजन को अपना नाम किया था, लेकिन उसके बाद उसका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है और उसे दूसरे आईपीएल खिताब खिताब की तलाश है.

Advertisements
Advertisement