Left Banner
Right Banner

सीधी: बीच सड़क पर मिला बछड़े का कटा सिर, पुलिस धड़ की तलाश में जुटी…गो-तस्करी की आशंका

सीधी: शहर में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब शहर के मुख्य डाकघर (पोस्ट ऑफिस) के सामने सड़क किनारे महज 6 माह के एक बछड़े का धड़ से कटा सिर दिखाई दिया। इस हृदयविदारक दृश्य को देखकर राहगीरों और स्थानीय नागरिकों में आक्रोश फैल गया। सूचना मिलते ही शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की।

शिवसेना नेता ने इस घटना को जिले में तेजी से बढ़ रही गो-तस्करी और मांस व्यापार से जोड़ते हुए कहा कि यह एक संगठित अपराध का हिस्सा हो सकता है। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व गोवंश की हत्या कर उसके शरीर के हिस्सों को अलग-अलग फेंक देते हैं, जो न सिर्फ अमानवीय है बल्कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य भी है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बछड़े के सिर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय भिजवा दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और उस स्थान की सघन तलाशी ली जा रही है, जहाँ से धड़ बरामद हो सकता है।

Advertisements
Advertisement