Left Banner
Right Banner

सुलतानपुर : “तेज आंधी से टूटी उम्मीदें: बंद हुई वह चक्की जो कभी सबकी जिंदगी थी”

सुल्तानपुर :  जिले के दोस्तपुर क्षेत्र के सहिनवा गांव में अनूठी योजना के तहत पवन चक्की स्थापित की गई थी.हालांकि तेज आंधियों और तूफानों से इसके पंखे क्षतिग्रस्त हो गए। रखरखाव के अभाव में यह अब पूरी तरह से बंद है. अयोध्या प्रसाद सिंह और ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से मरम्मत की मांग की.अब उन्होंने भारत सरकार से अनुरोध किया है कि इस ऐतिहासिक पवन चक्की की मरम्मत कराकर इसे दोबारा चालू किया जाए.

 

 

खानीपुर गांव निवासी अयोध्या प्रसाद सिंह की देखरेख में लगी इस चक्की का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराना था.हवा से चलने वाली यह चक्की जमीन से पानी खींचकर ग्रामीणों की प्यास बुझाती थी.इसके पास एक छोटा मछली तालाब और लगभग 15 बीघा में फैला अयोध्या प्रसाद सिंह का निजी प्लांट है। वर्षों तक यह पवन चक्की सुचारु रूप से चलती रही.

 

इससे बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और पशु सभी लाभान्वित होते थे.अयोध्या प्रसाद सिंह के पुत्र जितेन्द्र प्रताप सिंह के अनुसार दूर-दराज से लोग पानी पीने आते थे.गांव के वरिष्ठ नागरिक हरीलाल धोबी, मोतीलाल धोबी, निरंजन हरिजन, हरीराम हरिजन और पूर्व प्रधान नागेन्द्र वर्मा ने इसे क्षेत्र के लिए वरदान बताया.

Advertisements
Advertisement