Left Banner
Right Banner

श्योपुर के पेट्रोल पंप पर जब फ्यूल की जगह निकलने लगा पानी, लोगों ने वीडियो बनाकर प्रशासन को भेजा

श्योपुर: ज़रा कल्पना कीजिए कि आप अपने वाहन में पेट्रोल भरवाने जाएं और टंकी में पेट्रोल के साथ पानी भी आ जाए। कुछ ऐसा ही घटना श्योपुर जिले के प्रेमसर गांव में सामने आया है, जहां एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल के साथ पानी मिलने की शिकायतों ने हड़कंप मचा दिया। जानकारी के अनुसार, प्रेमसर स्थित एक पेट्रोल पंप से फ्यूल भरवाने के बाद कई ग्राहकों के वाहन कुछ ही दूरी पर बंद हो गए और उनमें तकनीकी खराबी आने लगी।

जब ग्राहकों ने संदेह के आधार पर जांच की, तो उन्हें पेट्रोल में पानी मिला हुआ नजर आया। इसके बाद नाराज़ ग्राहकों ने पेट्रोल पंप पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया और पानी मिले पेट्रोल के साक्ष्य भी प्रस्तुत किए।

वहीं, पेट्रोल पंप के मैनेजर का कहना है कि संभवतः बारिश का पानी किसी तकनीकी कारण से मशीन में चला गया होगा, जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई। फिलहाल मशीन की जांच और सुधार का काम किया जा रहा है।

घटना के बाद एक युवक ने पेट्रोल में पानी की मिलावट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे मामला और अधिक तूल पकड़ गया है। अब प्रशासनिक जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि वायरल वीडियो में लगाए गए आरोप कितने सही हैं और जिम्मेदार कौन है।

 

Advertisements
Advertisement