जिम ज्वाॅइन करने गई थी महिला आरक्षक… विवाद के बाद लोगों ने कर दी पिटाई

भिंड। शहर के अटेर रोड पर एक महिला आरक्षक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. महिला आरक्षक वर्दी में थी और वह जिम ज्वाॅइन करने की बात करने के लिए गई थी. तभी कुछ लोगों से उसका विवाद हो गया. इन लोगों ने पुलिस जवान पर हमला बोल दिया। यह घटना दोपहर करीब तीन बजे की है. बताया जा रहा है कि महिला आरक्षक एक थाने में पदस्थ है.

Advertisement

कोतवाली पुलिस के मुताबिक किसी पुराने विवाद को लेकर कुछ लोगों से उसकी मुलाकात हो गई. पहले दोनों पक्षों में बातचीत हुई फिर बहस होने लगी। इन लोगों ने महिला आरक्षक पर हमला बोल दिया. बताया जाता है कि इस दौरान महिला आरक्षक को जमकर पीटा गया.

Ads

बताया जाता कि महिला आरक्षक ने अपना मोबाइल निकालकर पुलिस को सूचना करनी चाहिए तो उसका मोबाइल भी छीन लिया गया था. घटना के करीब 1 घंटे बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद घायल अवस्था में महिला आरक्षक को अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज कराया गया.

हालांकि बाद में दोनों ही पक्ष में राजीनामा होने की बात कही जा रही है. इधर कोतवाली थाना पुलिस ने मारपीट की घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज निकलवाए हैं. डीवीआरवी जब्त कर लिया है. खबर लिखे जाने तक किसी के भी खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था.

Advertisements