Left Banner
Right Banner

मोबाइल ऑडियो ने खोला राज: युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले युवक पर FIR दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान: कुचामन सिटी थाना क्षेत्र के भांवता रोड स्थित बुनकर कॉलोनी में रहने वाली 19 वर्षीय युवती पूजा की आत्महत्या के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पहले यह मामला सामान्य मृत्यु के तौर पर दर्ज किया गया था, लेकिन अब मोबाइल ऑडियो साक्ष्यों के सामने आने के बाद रायसिंहपुरा निवासी राकेश तानान (पुत्र छोदूराम तानान) के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूजा ने 9 जून 2025 को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने उस समय मर्ग संख्या 23/25 के तहत मामला दर्ज किया था। लेकिन पूजा के परिजनों द्वारा शोक के चलते मोबाइल की जांच नहीं हो पाई। 23 जून को जब पूजा के पिता मदनलाल ने मोबाइल चेक किया, तो उसमें राकेश द्वारा की गई लगातार कॉल्स, गालियाँ और अपमानजनक बातों की ऑडियो रिकॉर्डिंग मिली।

मदनलाल ने थाने में रिपोर्ट दी कि राकेश तानान लगातार उनकी बेटी को मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। रिपोर्ट के अनुसार, 9 जून को भी राकेश ने पूजा को कॉल कर अपशब्द कहे, जिससे आहत होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।

इन साक्ष्यों के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 108 के अंतर्गत कुचामन थाने में मामला दर्ज किया गया । साथ ही, धारा 194, नागरिक सुरक्षा संहिता 2025 के तहत पूर्व में दर्ज मर्ग की प्रकृति को बदलते हुए अब इसे आपराधिक मामला मानकर जांच आगे बढ़ाई गई ।

थानाधिकारी सतपाल सिंह ने जानकारी दी कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राकेश तानान को रायसिंहनगर से गिरफ्तार कर लिया है। उससे मामले से जुड़ी पूछताछ की जा रही है।

Advertisements
Advertisement