भागने के प्रयास में पुलिसकर्मी पर चढ़ा दी कार, बाइक व अन्य वाहनों को भी मारी टक्कर, VIDEO..

राजस्थान के जालोर जिले के सांचोर कस्बे में गुरुवार को एक बड़ी लापरवाही और पुलिस के साथ जानलेवा टकराव का मामला सामने आया. चार रास्ते क्षेत्र में पुलिस ने काले शीशों वाली संदिग्ध कार को रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने रुकने की बजाय पुलिसकर्मी पर ही गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की.

घटना का वीडियो पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी कार को रुकवाने के लिए दौड़ता रहा, लेकिन चालक ने न केवल उसकी बात अनसुनी की, बल्कि शीशे पर कई बार हाथ से पीटने के बाद भी ड्राइवर ने अनदेखा कर केवल भागने की कोशिश की. भागने के प्रयास में उसने एक बाइक व अन्य वाहनों को भी टक्कर मार दी.
पुलिसकर्मी की कोशिशों के बावजूद आरोपी चालक तेजी से वाहन भगाकर ले गया. भागने के दौरान चालक ने कई राहगीरों की जान खतरे में डाल दी. आस पास में मौजूद लोगों में भी दहशत फैल गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल सांचोर पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी हुई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी पहचान की जा रही है.

एडिशनल एसपी आवड़दान रतनू ने बताया कि पुलिसकर्मी जगदीश कुमार चौराहे पर तैनात थे. इस दौरान उन्होंने एक ब्लैक शीशे की गाड़ी को रोकने का प्रयास किया लेकिन गाड़ी रोकने के लिए शीशे के अंदर हाथ डाला तो चालक ने कांच को चढ़ा दिया जिससे उसके हाथ पर चोट आई है. इस घटना में गाड़ी के संबंध में जानकारी जुटा ली गई है और इसके मालिक के बारे में भी जानकारी की जा रही है. इस संबंध में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर बदमाश की तलाश जारी है.

Advertisements
Advertisement