“BJP विधायक पर महिला कार्यकर्ता का बड़ा आरोप, गंगोह में बुलाई महापंचायत!”

सहारनपुर :  गंगोह में BJP विधायक किरत सिंह के खिलाफ पार्टी की महिला कार्यकर्ता ने आज महापंचायत बुलाई थी.इस दौरान विधायक समर्थक और महिला के समर्थकों में बहस होने लगी.इस दौरान दोनों पक्षों को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठी फटकारी।महिला का आरोप है कि विधायक के इशारे पर उसके परिवार का उत्पीड़न हो रहा है। उसके खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराए गए हैं.

 

SDM सुरेंद्र कुमार ने कहा कि इस आयोजन की अनुमति नहीं दी गई है। क्षेत्र में बीएनएस की धारा-163 लागू है। यदि सड़क पर भीड़ जुटी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.वहीं, इस मामले में विधायक के समर्थकों का कहना है कि यह किरत सिंह को बदनाम करने की साजिश है। दोपहर के वक्त भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस लाठियां फटकारी हैं.

 

इसके बाद एक बंद कमरे में महापंचायत की गई।गुर्जर समाज की महिला और भाजपा कार्यकर्ता चौधरी ने 20 जून को सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें बताया था कि गंगोह विधायक किरत सिंह के इशारे पर मेरे परिवार का उत्पीड़न हो रहा है। मेरे खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराए गए हैं।मेरे पैर में टक्कर मारी गई.

 

मुझ पर कई फर्जी मुकदमे कराए.इस महापंचायत में आप सबको आना होगा। मेरा सभी से अनुरोध है कि 27 को एक महासभा होगी। लेकिन, वही आएं जो मेरे भाई हैं। चमचों की मुझे जरूरत नहीं.भाजपा कहती है कि हम महिलाओं के साथ हैं तो मैं आपकी गुर्जर महिला हूं.तो मेरा भी तो सम्मान है।महापंचायत के लिए गंगोह में पहले एक बैंक्वेट हॉल बुक किया गया था, लेकिन हंगामे की आशंका के चलते संचालक ने हॉल देने से इनकार कर दिया.

 

 

 

 

 

 

Advertisements
Advertisement