Left Banner
Right Banner

लखीमपुर खीरी : तहसील में किसान ने की आत्मदाह की कोशिश, जमीन विवाद में कार्रवाई न होने का आरोप

लखीमपुर खीरी : पलिया तहसील में शुक्रवार को एक किसान ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। इससे वहां हड़कंप मच गया.हालांकि किसान खुद को आग लगा पाता, उससे पहले ही लोगों ने उसे पकड़कर रोक लिया और पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने ग्रामीण को थाने ले जाकर पूछताछ की.

 

पलियाकलां के अजीतनगर निवासी किसान रामचंद्र का आरोप है कि उनकी एक जमीन ऐंठपुर गांव में है.पास के ही जमीन वाले से उनका मुकदमा भी चल रहा है। रामचंद्र का आरोप है कि मुकदमा चलने के बाद भी दूसरे पक्ष के लोग उनकी जमीन पर कब्जा कर धान की रोपाई की तैयारी करने लगे। जब उन्होंने एसडीएम से इसकी शिकायत की तो कोई कार्रवाई नहीं की.

 

इससे परेशान होकर रामचंद्र शुक्रवार को अपनी पत्नी और पुत्र पप्पू के साथ तहसील पहुंचे.रामचंद्र के पास एक छोटी बोतल में पेट्रोल था, जिसे अपने पर डालकर उन्होंने आत्मदाह की कोशिश की.तहसील परिसर में मौजूद लोगों ने उन्हें रोक लिया.सूचना पर पहुंची पुलिस रामचंद्र को थाने ले आई. उनकी समस्या के बारे में जानकारी की.

Advertisements
Advertisement