हर रोज कमाई कराएगा यह बचत खाता, UPI के जरिए निकाल सकेंगे पैसा

बैंक के सामान्य बचत खाते में आपके लाखों रुपए जमा रहते हैं. इन रुपयों पर 3-5 प्रतिशत की दर पर वार्षिक ब्याज मिलता है. जबकि फिक्स्ड जमा पर 5-7 प्रतिशत तक ब्याज मिलता हैं. वहीं म्यूचुअल फंड निवेशकों को 12-15 प्रतिशत का वार्षिक रिटर्न देते हैं. एक अनुमान के अनुसार, कम ब्याज दर देने वाले बैंक बचत खातों में करीब 80 लाख रुपये पड़े हुए हैं. इस पैसे पर कमाई कराने के उद्देश्य से नए जमाने के फिनटेक प्लेटफार्म क्यूरी मनी ने एक ज्यादा रिटर्न देने वाला डिजिटल बचत खाता ‘अनुभव’ लांच किया है. आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड और यस बैंक के साथ साझेदारी में लांच किया गया यह खाता म्यूचुअल फंड रिटर्न के साथ यूपीआई से तत्काल निकासी की सुविधा भी देता है.

जीरो-बैलेंस पर खोल सकेंगे खाता

इस अनोखे बचत खाते की सुविधा प्रदान करने के लिए क्यूरी मनी ने यस बैंक के साथ भागीदारी की है. इस खाते को जीरो-बैलेंस पर खोला जा सकता है. क्यूरी मनी को यूपीआई सेवाओं के लिए टीपीएपी (थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रदाता) के रूप में काम करने के लिए एनपीसीआई से मंजूरी मिल चुकी है. इसके साथ यह गूगलपे और फोनपे जैसे प्लेटफार्म की श्रेणी में शामिल हो गया है. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के साथ क्यूरी मनी अपने यूजर्स को अपनी निष्क्रिय बचत को लिक्विड और ओवरनाइट म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश करने में सक्षम बनाता है, जिससे निवेशकों को पारंपरिक बचत खातों की तुलना में अधिक रिटर्न प्राप्त करने में मदद मिलती है.

हर वर्ष होगी बेहतर कमाई

बचत खाते में पैसा जमा करने के बजाय यूजर्स अब लिक्विड और ओवरनाइट म्यूचुअल फंड में निवेश करके सालाना बेहतर रिटर्न कमा सकते हैं. निवेशक तुरंत यूपीआई के जरिये भुगतान कर सकते हैं. उनके म्यूचुअल फंड निवेश (50,000 रुपये तक) से पैसा आटोमैटिक रिडीम हो जाता है और वास्तविक समय में उनके लिंक किए गए बैंक खाते में जमा हो जाता है. अरिंदम घोष और तुषार चौधरी द्वारा सह-स्थापित क्यूरी मनी को एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड एसोसिएशन इन इंडिया (एम्फी) की ओर से म्यूचुअल फंड वितरण लाइसेंस प्राप्त है.

बिना कागज जमा किए खोल सकते हैं खाता

खाता खोलने से लेकर निवेश, रिडीम और भुगतान तक पूरी यात्रा कागज रहित और आसान है. यस बैंक द्वारा समर्थित इस खाते में कोई मिनिमम बैलेंस की जरूरत नहीं है. लिक्विड फंड कम जोखिम वाले होते हैं. इसमें केवल लाभ पर कर लगाया जाता है, न कि पूरी निकासी राशि पर. इस तरह यह खाता पारंपरिक बचत विकल्प की तुलना में निष्क्रिय नकदी का प्रबंधन करने का अधिक कुशल तरीका प्रदान करता है. यह पेशकश उन व्यक्तियों के लिए बनाई गई है जो लिक्विडिटी या सुविधा से समझौता किए बिना अपनी निष्क्रिय बचत से बेहतर मूल्य चाहते हैं. क्यूरी मनी सेबी द्वारा मंजूर तत्काल रिडेम्पशन सुविधाओं का उपयोग करता है और उन्हें अपने यस बैंक बचत खाते के माध्यम से यूपीआई के साथ एकीकृत करता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि निवेशक अपने पैसे पर नियंत्रण बनाए रखें और साथ ही यह उनके लिए और अधिक काम करे.

Advertisements
Advertisement