Left Banner
Right Banner

सड़क हादसे में सुपौल के युवक की दर्दनाक मौत, दिल्ली से लौटते समय हुआ हादसा

सुपौल: जिला मुख्यालय के वार्ड-11, कोसी रोड निवासी व्यवसायी मदन चौधरी के 23 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार उर्फ चिंटू की उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में हुए सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक सुमित की जिला मुख्यालय स्थित धर्मशाला के पास एक कास्मेटिक की दुकान थी, जिसे वह स्वयं संचालित करता था।

जानकारी के अनुसार, सुमित बीते शनिवार को अपने पांच दोस्तों के साथ चार पहिया वाहन से दिल्ली माल खरीदने गया था। खरीदारी के बाद वे सभी वापस लौट रहे थे कि इसी दौरान कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मंडीकट के पास आगरा एक्सप्रेसवे पर उनका वाहन अचानक डिवाइडर से टकरा गया। इस भीषण टक्कर में सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि वाहन में सवार अन्य दोस्त और चालक सुरक्षित बच निकले।

घायल सुमित को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जैसे ही यह खबर सुमित के परिजनों को मिली, पूरे परिवार में कोहराम मच गया। शुक्रवार को जब सुमित का शव सुपौल पहुंचा, तो माहौल और भी गमगीन हो गया। परिजनों की हालत देख आसपास के लोग उन्हें सांत्वना देने में लगे रहे।

सुमित की असमय मृत्यु से पूरा इलाका शोक में डूब गया है। युवा उम्र में हुए इस हादसे ने उसके परिजनों, मित्रों और जानने वालों को गहरे सदमे में डाल दिया है।

 

Advertisements
Advertisement