समस्तीपुर: हसनपुर से ही अगला चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप यादव, सीट बदलने की अटकलों को किया खारिज

समस्तीपुर: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा संकेत दिया है। तेज प्रताप ने स्पष्ट किया है कि वे अपनी वर्तमान सीट हसनपुर से ही अगला चुनाव लड़ेंगे और फिलहाल सीट बदलने का कोई इरादा नहीं है।

Advertisement

हाल के एक टेलीविजन इंटरव्यू में तेज प्रताप यादव ने कहा कि वे हसनपुर के वर्तमान विधायक हैं और अपनी पूरी ऊर्जा इसी क्षेत्र पर केंद्रित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में वे क्षेत्र का दौरा करेंगे, जनता के बीच जाकर समस्याएं सुनेंगे और जनता दरबार के माध्यम से उनका समाधान भी करेंगे।

गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव पहले वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं, और कुछ समय पहले उन्होंने महुआ से दोबारा चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे। इसको लेकर राजद के भीतर भी काफी हलचल और विवाद देखने को मिला था। लेकिन अब उन्होंने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा है कि वे हसनपुर से ही जुड़े रहेंगे।

राजद से 6 साल के लिए निष्कासित किए जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने कहा कि इसका यह मतलब नहीं कि मैं घर में कैद हो जाऊं। मैं अपनी शैली में जनता से जुड़ता रहूंगा और जनसेवा करता रहूंगा। सीट बदलने के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है। मैं हसनपुर में ही सक्रिय हूं और भविष्य में अगर कुछ बदलाव होगा तो मैं खुद इसकी जानकारी दूंगा।

तेज प्रताप यादव के इस बयान से साफ है कि वे अभी भी अपनी राजनीतिक सक्रियता बनाए रखे हुए हैं और हसनपुर में अपनी पकड़ मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं।

Advertisements