MP News: बच्‍ची के जन्‍म की बधाई देने पहुंचे युवकों को लोगों ने खंभे से बांधकर पीटा

सीहोर। राघव विहार कालोनी में दो संदिग्ध युवकों की भीड़ द्वारा खंभे से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच करने के बाद दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। दोनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।

गत 25 जून को दो युवक नवजात बच्ची के जन्म पर बधाई देने के बहाने राघव विहार कॉलोनी में पहुंचे और चार हजार रुपये लेकर चले गए। कुछ समय बाद वे फिर अधिक पैसे मांगने के लिए लौटे, लेकिन इस बार उन्हें पैसे नहीं दिए गए। शुक्रवार को दो अन्य युवक कॉलोनी में संदिग्ध हालत में दिखाई दिए, जिन्हें पहले आए युवकों का साथी समझकर लोगों ने पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी।

पुलिस के मुताबिक, हिरासत में लिए गए युवक भगवान सिंह और कमलनाथ, चांदबड़ के रहने वाले हैं। उनका कहना है कि वे बहुरूपिया बनकर मांगने आए थे। वहीं, कॉलोनी के जितेंद्र विश्वकर्मा समेत अन्य लोगों पर मारपीट का आरोप है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश पर मंडी थाना प्रभारी माया सिंह ने तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। दोनों पक्षों के खिलाफ मंडी थाने में अलग-अलग धाराओं में प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Advertisements
Advertisement