बहराइच में दो फेस जुड़ने से हुआ शॉर्ट सर्किट, करंट की चपेट में आकर महिला की मौत

Uttar Pradesh: बहराइच जिले के ग्राम पंचायत नर्सिंगडीहा में रात में डबल फेस लाइन जोड़ने से लोगोंं के घरों में वायरिंग व बिजली उपकरण फुंकने लगे। शाॅर्ट सर्किट के कारण लोहे के तार में दौड़े करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने निजी लाइनमैन के नशे में होने का आरोप लगाया है.

रिसिया क्षेत्र के नर्सिंगडीहा गांव निवासी अर्चना देवी (28) रात अपने एक साल के बेटे के साथ मौजूद थीं. इस दौरान डबल फेस लाइन जुड़ने से उनके घर में शॉर्ट सर्किट होने लगा. शॉर्ट सर्किट के कारण अर्चना डर गईं और एक साल के बेटे के साथ भागने का प्रयास किया। इस दौरान उनका हाथ कपड़े डालने के लिए आंगन में बंधे लोहे के तार पर पड़ गया और वह तार में दौड़ रहे करंट की चपेट में आ गईं। करंट लगने से अर्चना की मौके पर ही मौत हो गई। गनीमत रही कि उनकी गोद में मौजूद बच्चा छिटक कर गिर गया, इससे वह बच गया.

जिम्मेदारों की लापरवाही से गई जान

अर्चना की मौत के बाद ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश देखने को मिला। अर्चना के पति राजकिशोर सोनकर और जगमोहन, प्यारेलाल, वेद प्रकाश आदि ने बताया कि निजी लाइनमैन अक्सर शराब पीये रहता है और नशे में ही लाइन जोड़ने का काम करता है। इसको लेकर उन्होंने कई बार बिजली विभाग के जिम्मेदारों से शिकायत की थी और हादसा होने की आशंका भी जाहिर की थी.

सरकारी लाइनमैन ही करवाते हैं निजी से काम

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गोविंद कुमार वर्मा सरकारी लाइनमैन हैं और उनकी तैनाती क्षेत्र में है। लेकिन गोविंद तार सही नहीं करते, बल्कि निजी लाइनमैन अशोक कुमार व उत्पल कुमार से काम करवाते हैं.

किसी का बोर्ड जला तो किसी का उड़ गया मीटर

डबल फेस लाइन जुड़ने से लोगों को काफी नुकसान भी हुआ। ग्रामीण अमित वर्मा ने बताया कि उनके घर में लगे बल्ब दग गए। वहीं सिद्ध लाल का बोर्ड जलने लगा। इससे अफरातफरी मच गई. वहीं बलराम समेत आधा दर्जन ग्रामीणों के घरों के मीटर जल गए.

विद्युत सुरक्षा की टीम करेगी जांच

रंजीत कुमार, एक्सईएन नानपारा ने बताया घटना की जानकारी मिली थी. तत्काल संबंधित उपकेंद्र के जेई को मौके पर भेजा गया था. विद्युत सुरक्षा की टीम मौके पर जांच करेगी। टीम की जांच आख्या के बाद जो तथ्य निकलकर सामने आएंगे। उसी के आधार पर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा.

Advertisements
Advertisement