टंकी पर लेटी गर्लफ्रेंड, सीट पर बॉयफ्रेंड… चलती बाइक पर कपल का खुल्लम-खुल्ला रोमांस

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक वीडियो सामने आया है जहां एक प्रेमी जोड़ा चलती हुई बाइक पर इश्क फरमा रहा था. साथ में एक अन्य बाइक सवार ने इनका वीडियो बना लिया जो कि काफी वायरल हो रहा है. इसमें एक युवक बाइक चला रहा है और युवती बाइक की टंकी पर लेटी हुई दिखाई दे रही है. इतना ही नहीं जब दूसरी बाइक पर बैठे लोगों ने उन्हें घर जाने की सलाह दी तो युवक और युवती उसे अपना काम से काम रखने को कहने लगे.

पूरा मामला थाना लाइनपार क्षेत्र स्थित मीरा चौराहा के पास नेशनल हाईवे पर एक कपल द्वारा चलती बाइक पर खतरनाक तरीके से रोमांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार यह कपल फिरोजाबाद से आगरा की ओर जा रहा था. हाईवे से गुजर रहे राहगीरों ने इस दृश्य का वीडियो बना लिया जो अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

आपत्तिजनक स्थिति में बैठे बाइक पर

वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि युवती बाइक पर लेटी हुई है जबकि युवक बाइक को तेज रफ्तार में चला रहा है. दोनों ने न तो ट्रैफिक नियमों की परवाह की और न ही सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों की सुरक्षा की चिंता. जिससे हादसे की आशंका बढ़ गई. वीडियो में दोनों ही बिना हेलमेट के बाइक पर आपत्तिजनक स्थिति में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं.

वायरल हो गया वीडियो

पूरा मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है. संबंधित कपल की पहचान की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि यदि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन पाया गया तो आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यह मामला न केवल लापरवाही का प्रतीक बन गया है बल्कि एक बार फिर सड़क सुरक्षा और व्यक्तिगत जिम्मेदारी को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है.

 

Advertisements
Advertisement