लखीमपुर खीरी: कथावाचक के जाल में फंसे कई ग्रामीण, खजाने का झांसा देकर जेवर-नकदी और जमीन हड़प ली

लखीमपुर खीरी: पसगवां थाना क्षेत्र के गांव पिपरोला कुंवरपुर में भागवत कथा करने आए कथावाचक ने कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर ली। उसने लोगों को घर में खजाना होने का झांसा दिया। किसी से नकदी-जेवर लिए तो किसी से जमीन अपने नाम करा ली। पीड़ित लोगों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप पर कार्रवाई की मांग की है।

ग्रामीणों ने बताया कि होली से पहले उनके गांव में कथावाचक अपने साथियों के साथ आया था। महिला के वेश में रहता था, लंबे-लंबे बाल थे। उसने गांव में भागवत कथा का आयोजन कराने के लिए कहा। इसके बाद गांव के ही कई लोगों ने मिलकर भागवत कथा कराई, जालसाज ने कथा वाचन किया। उसने यजमानों से कहा कि उनके घर में करोड़ों रुपयों का सोना दबा है। पूजा करानी पड़ेगी, जितना धन उसे दान में दोगे, उसका कई गुना सोना मिलेगा। मगर यह बात किसी को बताना मत।

आरोपी की बातों में आकर गांव निवासी रामलाल ने छह लाख रुपये नकद, सोने का कंगन, तीन अंगूठी, एक जोड़ी कुंडल, एक नकबेसर और मुंशी से दो लाख रुपये नकद, सोने का हार, एक सोने का कड़ा तथा रामलखन ने दो लाख बीस हजार रुपये और सोने की एक चेन दे दी। आरोपी ने एक बीघा जमीन और एक प्लॉट का बैनामा भी करा लिया।

पड़ोसी गांव कमतरा की देवकी से एक लाख रुपये नकद और एक हार ले लिया। नौ बीघा खेत का बैनामा करा लिया। मोहम्मदी थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुर कलां निवासी राजकमल से छह लाख रुपये नकद, सोने का एक हार और आठ सोने की चूड़ी आदि ले गया।

ठग ने एक ग्रामीण के घर में एक संदूक में ईंट भरकर बंद कर दिया। निर्धारित समय के बाद संदूक खोलने के लिए कहा, लेकिन गृहस्वामी ने जब संदूक खोला तो उसको सोने की ईंट की जगह भट्ठे की ईंटें मिलीं। गृहस्वामी और उसके अन्य साथियों को ठगी का एहसास हुआ, लेकिन तब तक ठग निकल चुके थे। आरोपी शाहजहांपुर के जलालाबाद का रहने वाला बताया गया।

पीड़ितों ने बताया कि उन लोगों ने ब्याज पर रुपये लिए हैं। ठग का गांव के एक व्यक्ति के यहां आना-जाना रहा है। ठगी की एहसास होने पर ग्रामीणों ने आरोपियों की तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं मिला। ग्रामीणों ने शुक्रवार को पसगवां कोतवाली पहुंचकर थाना प्रभारी रविंद्र सोनकर को पूरा मामला बताया। थाना प्रभारी ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Advertisements
Advertisement