लखीमपुर खीरी: लेखपाल ने सोशल मीडिया पर साझा की आपत्तिजनक पोस्ट, ब्राह्मण समाज ने प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की

लखीमपुर खीरी: इटावा प्रकरण से जुड़ी एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर नगर क्षेत्र के लेखपाल जयप्रकाश वर्मा विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने अपनी फेसबुक आईडी से एक ऐसी पोस्ट साझा कर दी, जिसे ब्राह्मण समाज ने अपनी धार्मिक और सामाजिक भावना को आहत करने वाला बताया। यह पोस्ट शुक्रवार की शाम साझा की गई थी, लेकिन शनिवार को मामला तूल पकड़ गया। ब्राह्मण समाज के लोगों में गहरा आक्रोश फैल गया और उन्होंने कोतवाली के समीप पार्क में एकत्र होकर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने लेखपाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने उपजिलाधिकारी (एसडीएम) युगांतर त्रिपाठी और एएसपी प्रशांत कुमार, जो सावन माह की तैयारियों के सिलसिले में मौजूद थे, को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी लेखपाल पर कार्रवाई की मांग की। मामले के बढ़ते दबाव को देखते हुए लेखपाल जयप्रकाश वर्मा ने अपनी फेसबुक पोस्ट को डिलीट कर दिया और एक वीडियो जारी कर सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी।

धरना स्थल पर डॉ. पीयूष शुक्ला, विजय मिश्रा, हरिद्वार बाजपेई, राकेश त्रिपाठी एडवोकेट, अशोक शुक्ला एडवोकेट सहित बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisement