जेफ बेजोस की शादी में भारत से सिर्फ नताशा पूनावाला को मिला न्योता, जानिए क्यों

नई दिल्ली:दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस और उनकी मंगेतर लॉरेन सांचेज़ की रॉयल वेडिंग 27 जून 2025 को इटली के एक आलीशान रिज़ॉर्ट में हुई। इस हाई-प्रोफाइल शादी में हॉलीवुड, फैशन और बिजनेस वर्ल्ड की दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की, लेकिन भारत से सिर्फ एक नाम शामिल रहा – नताशा पूनावाला

नताशा, भारत की प्रमुख वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के CEO अदार पूनावाला की पत्नी हैं। कोविड-19 के दौरान कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली इस कंपनी की पहचान वैश्विक स्तर पर रही है। नताशा केवल फार्मा से जुड़ी नहीं, बल्कि इंटरनेशनल फैशन आइकन भी हैं। मेट गाला जैसे आयोजनों में उनके ग्लैमरस अंदाज़ ने दुनिया का ध्यान खींचा है।

इटली के वेनिस में हुए प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में नताशा ने रेड स्कल्पचर्ड ड्रेस में शिरकत की, जिसे उन्होंने हीरों से जड़े ज्वेलरी के साथ कैरी किया। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई उनकी फोटो को “Celebrating Love Venice” कैप्शन के साथ खूब पसंद किया गया।

सूत्रों के मुताबिक, इस शादी में करीब 4.8 अरब रुपये खर्च हुए और सिर्फ फूलों की सजावट में 8 करोड़ रुपये लगा दिए गए। इस भव्य आयोजन में नताशा की मौजूदगी भारत के लिए गौरव का विषय रही।

Advertisements
Advertisement