कोलकाता में CM ममता बनर्जी के कार्यक्रम में गिरा सभागार का गेट, 2 लोग घायल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के एक कार्यक्रम में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक अस्थायी गेट भीड़ पर गिर गया. इस हादसे में दो लोगों के घायल होने की खबर है. यह हादसा कोलकाता में हुआ. दरअसल, सीएम ममता बनर्जी बुधवार को धनधान्य नामक एक ऑडिटोरियम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहुंचीं थीं. इस दौरान यह हादसा हुआ. घायलों को अस्पताल भेजा गया है. वीडियो में एक घायल व्यक्ति को देखा जा सकता है, जिसे एंबुलेंस की मदद से ले जाया जा रहा है.

धनधान्य ऑडिटोरियम में यह कार्यक्रम सूचना एवं सांस्कृतिक मामलों के विभाग द्वारा आयोजित किया गया था. यह कार्यक्रम दिग्गज अभिनेता उत्तम कुमार की 44वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था. 13 अप्रैल 2023 को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा ही धनधान्य सभागार का उद्घाटन किया गया था.इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री फिल्मी हस्तियों को महानायक पुरस्कार प्रदान करने वाली थीं.

बंगाल के सदाबहार एक्टर प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर उत्तम कुमार के निधन को 44 साल बीत चुके हैं. उत्तम कुमार को उनकी लोकप्रिय फिल्मों के लिए जाना जाता है, जिनमें 1956 की साहेब बीबी गोलाम, 1957 की हरानो सूर और 1961 की सप्तपदी शामिल हैं. उत्तम कुमार अपने प्रशंसकों के बीच ‘महानायक’ के नाम से मशहूर हैं.

Advertisements
Advertisement