GST विभाग में 200 अधिकारियों का ट्रांसफर:लिस्ट में मर चुके अधिकारी का भी नाम शामिल, विभाग ने मानी गलती

छत्तीसगढ़ के GST विभाग ने शुक्रवार को 200 अधिकारियों का तबादला किया है। इस सूची में एक बड़ी चूक सामने आई। दिवंगत अधिकारी दयाशंकर नेताम का नाम भी शामिल है। नेताम का पूर्व में ही निधन हो चुका है, बावजूद इसके उनका नाम सूची में शामिल किया गया है।

तबादला आदेश जारी होने के बाद जैसे ही यह मामला सामने आया। विभाग ने अपनी गलती स्वीकार की और संबंधित शाखा को संशोधित आदेश जारी करने के निर्देश दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही संशोधन सूची जारी की जाएगी।

एक स्थान में लंबे समय से पदस्थ थे

गौरतलब है कि, 200 अधिकारियों की लिस्ट में करीब 150 अफसर ऐसे हैं, जो पिछले 5 सालों से एक ही स्थान पर पदस्थ थे। इस फेरबदल को विभागीय संतुलन और कार्य कुशलता बढ़ाने के लिए किया गया बताया जा रहा है।

तबादलों का उद्देश्य

  • लंबे समय से एक ही जगह पदस्थ अफसरों का संतुलन।
  • विभागीय कार्य में पारदर्शिता और गतिशीलता लाना।
  • जमीनी स्तर पर कर संग्रहण और प्रशासनिक कार्यों को बेहतर बनाना।
Advertisements
Advertisement