6 साल के बच्चे ने रूबिक क्यूब से बनाई पीएम मोदी की तस्वीर, 20 मिनट में रचा इतिहास

तेलंगाना:महज 6 साल की उम्र में एक बच्चे ने अपनी प्रतिभा से सबको चौंका दिया है। तेलंगाना के करीमनगर में रहने वाले विधात रेड्डी नामक इस नन्हे कलाकार ने 99 रूबिक क्यूब्स की मदद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर मात्र 20 मिनट में तैयार कर दी।

विधात को रूबिक क्यूब्स से खेलने का शौक तीन साल की उम्र से ही है। उनकी रुचि को देखते हुए माता-पिता ने उन्हें ऑनलाइन ट्रेनिंग दिलवाई और अब वे हैदराबाद में प्रोफेशनल ट्रेनिंग के लिए भेज रहे हैं।विधात अब तक तेलंगाना क्यूब चैम्पियनशिप 2024 और डीसी ओपन हैदराबाद 2024 जैसी प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं। वहां उन्होंने अपनी उम्र से बड़े खिलाड़ियों के बीच शानदार प्रदर्शन किया।

इस छोटे बच्चे ने पवन कल्याण सहित कई हस्तियों के चित्र भी रूबिक क्यूब से बनाए हैं। उसके माता-पिता का कहना है कि वह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की ख्वाहिश रखता है और वे उसकी हर तरह से मदद कर रहे हैं।विधात की इस अनोखी कला ने यह साबित कर दिया कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती।

Advertisements
Advertisement