समस्तीपुर: मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण कहीं साजिश तो नहीं- राम प्रमोद यादव

बिहार समस्तीपुर जिले के समस्तीपुर जिले में मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण को लेकर हसनपुर प्रखण्ड के प्रखण्ड राजद अध्यक्ष सह देवड़ा पंचायत के मुखिया राम प्रमोद यादव ने कहा कि क्या बिहार चुनाव को प्रभावित करने के लिए महाराष्ट्र मॉडल से भी खतरनाक षड्यंत्र शुरू हो चुका है ? क्या महाराष्ट्र की तरह बिहार में भी मतदाता सूची में 70-80 लाख फर्जी नाम जोड़ने और इतनी ही संख्या में जेन्यून नामों को हटाने का कोई खेल होने जा रहा है ? इस सवाल का जवाब तलाशने की आज मैंने कोशिश की है.

उन्होंने कहा कि बताया जाता है कि एक अंग्रेजी अखबार ने खबर दी है कि चूनाव आयोग ने मतदाताओं से कहा है कि वे अपने पिता के जन्म का प्रमाण पत्र दिखायें वर्ना आपका नाम काट दिया जायेगा. इस खबर को पढ़ने से पता चलता है कि वैसे लोग जिनके मां बाप के जन्म का प्रमाण पत्र नहीं हैं उनके नाम हटा दिये जायेंगे. वहीं दूसरी तरफ जिन्होंने या जिन समुहों ने फर्जी प्रमाण पत्र पहले से बना रखा है उनके नाम फर्जी रूप से मतदाता सूची में जोड़े जा सकेंगे.

उन्होंने कहा याद करिये कि हाल ही में यूपीए के नेता राहुल गंधी का एक बयान चर्चा में आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मात्र पांच महीने में महाराष्ट्र में 95 लाख लोगों के नाम जोड़ दिये गये, जिन सीटों पर नये नाम जोड़े गये वहां भाजपा ने जीत दर्ज की.

Advertisements
Advertisement