भीलवाड़ा: खेल स्टेडियम में फंदे पर लटका मिला युवक, इलाके में फैली सनसनी

भीलवाड़ा: खेल गतिविधियों के लिए बनाए गए स्टेडियम में उस समय सन्नाटा छा गया, जब एक युवक ने वहां फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह हृदयविदारक घटना पण्डेर थाना क्षेत्र के सावर चौराहे के पास स्थित खेल स्टेडियम की है, जहां युवक का शव टीन शेड से लटका मिला। इस दृश्य को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया।

पण्डेर थाने के दीवान जगदीश जाट ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की सहायता से शव को नीचे उतारा गया और पण्डेर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। मृतक की पहचान शक्तिमान खारोल (पुत्र महावीर खारोल), निवासी कुशायता (सावर), जिला अजमेर के रूप में हुई है।

प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों को सूचना देकर पोस्टमार्टम करवाया गया और बाद में शव उन्हें सौंप दिया गया।

Advertisements
Advertisement