डोंगरगढ़ पहुंचे विस अध्यक्ष डॉ. रमन और डिप्टी सीएम साव, मां बमलेश्वरी की पूजा कर किए करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और डिप्टी मुख्यमंत्री अरुण साव आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव जिले के धर्म नगरी डोंगरगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध मां बमलेश्वरी देवी के दरबार में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

इस अवसर पर दोनों नेताओं ने शहर में संचालित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। मां बमलेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति द्वारा संचालित मां बमलेश्वरी धर्मार्थ चिकित्सालय में निर्मित सर्व सुविधायुक्त डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ किया गया, जिसकी लागत लगभग 10 करोड़ रुपए है।

साथ ही, पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा प्रस्तावित वाई-शेप ओवर ब्रिज समेत विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया गया, जिनकी कुल अनुमानित लागत लगभग 39 करोड़ रुपए है।

इस अवसर पर सांसद संतोष पांडे, जिला भाजपा एवं शहर भाजपा के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान आम जनता में खासा उत्साह देखने को मिला और स्थानीय लोगों ने इन विकास कार्यों को क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।

Advertisements
Advertisement