सुल्तानपुर जिले में अवैध निर्माण पर प्रशासन मौन, एसडीएम के रोक आदेश के बाद भी पुलिस संरक्षण में जारी है निर्माण कार्य

सुल्तानपुर जिले में अवैध निर्माण पर प्रशासन मौन, एसडीएम के रोक आदेश के बाद भी पुलिस संरक्षण में जारी है निर्माण कार्य





सुल्तानपुर : सुलतानपुर जिले के जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के हयातनगर गांव में प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना सामने आई है। गांव निवासी जगन्नाथ पाल ने उपजिलाधिकारी को बताया कि गाटा संख्या 934/0.123 हेक्टेयर नवीन परती भूमि पर राम नयन पाल अवैध रूप से बाउंड्रीवाल का निर्माण कर रहे हैं. उपजिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक और लेखपाल को अतिक्रमण रोकने के निर्देश दिए। लेकिन आरोप है कि पुलिस और लेखपाल की मिलीभगत से निर्माण कार्य जारी है। शिकायतकर्ता के अनुसार, जब वे निर्माण रोकने गए तो राम नयन पाल ने उन्हें थाने पर बुलवाकर मारने की धमकी दी.

 

 

डायल 112 की टीम ने दो बार मौके पर पहुंचकर निर्माण रुकवाया। परंतु एसएचओ के कथित संरक्षण के कारण काम फिर शुरू हो गया। पूर्व में इसी मामले में एसएचओ ने एक पक्ष का शांति भंग में चालान किया था.स्थानीय लेखपाल की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है.विशेष रूप से चर्चा है कि संबंधित एसएचओ कोतवाली नगर से धनपतगंज थाना क्षेत्र तक अवैध निर्माण कराने के मामलों में चर्चित रहे हैं.इस बाबत एसडीएम जयसिंहपुर शिव प्रसाद ने बताया मेरी ओर से निर्माण कार्य के लिए कोई आदेश नहीं दिया गया है.उन्होंने मामले में जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है.

Advertisements
Advertisement