“रात में चोर, दिन में आराम! जबलपुर में टायर चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार”

 

मध्य प्रदेश : जबलपुर जिले में घर के बाहर सड़क पर खड़ी कार के टायर चोरी करने वाले गिरोह का जबलपुर पुलिस ने खुलासा करते हुए 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए, उनके पास से 20 टायर, एलॉय व्हील के साथ चक्के खोलने की टूल किट बरामद की है। पुलिस ने एक लग्जरी कार को भी जप्त किया है, जिसमें यह लोग रात को चोरी के लिए निकलते थे, रात को चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद दिन में ये आराम किया करते थे.

 

 

हाल ही में इन चोरों ने संजीवनी नगर में एक कार के चारों टायर चोरी किए थे जिसके बाद कार मलिक ने संजीवनी नगर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। जांच के दौरान पता चला कि इससे पहले गोहलपुर में भी इस तरह की कई चोरियां हो चुकी हैं।

 

लगातार मिल रही शिकायत के बीच गोहलपुर पुलिस ने शुक्रवार को इलाके में लगे सीसीटीवी में देखा कि एक कार बार, बार एक गली में घूम रही है। गोहलपुर पुलिस ने कार की जानकारी ली, तो पता चला कि मन्नत उर्फ मनी श्रीवास्तव की यह कार है, जो कि अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी किया करता था। गोहलपुर पुलिस ने टायर चोर गिरोह के मुख्य सरगना मन्नत श्रीवास्तव के साथ उसके साथी संस्कार पटेल ,कुणाल पटेल और प्रिंस श्रीवास को गिरफ्तार किया है.


पूछताछ के दौरान आरोपियों ने 9 कार से टायर चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान चोरों से कई और बड़ी चोरियों का खुलासा हो सकता है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कालड़ेगी का कहना है कि चारों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश करने के बाद पूछताछ के लिए डिमांड मांगी जाएगी। बहरहाल जबलपुर के रह वासियों के लिए यह कर सिर दर्द बन चुके थे जिसका की गोहलपुर पुलिस ने खुलासा किया है.

Advertisements
Advertisement