Left Banner
Right Banner

शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर करोड़ों की ठगी:बलौदाबाजार में अब तक 4 ठग पकड़ाए; पैसा दोगुना का दिया लालच

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। ग्राम महकम के रहने वाले 2 आरोपियों ने 2 साल में पैसा दोगुना करने का लालच देकर निवेश करने के लिए राजी किया। बाद में पीड़ितों का पैसा हड़प लिया।

मामला कसडोल थाने का है। पुलिस ने इस मामले में रूपेश कुमार साहू (29) और तुलेश्वर प्रसाद साहू (34) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने कसडोल, लवन, गिधौरी, शिवरीनारायण, महासमुंद और रायगढ़ क्षेत्र के लोगों को अपना शिकार बनाया।

अब तक 4 आरोपी पकड़ाए

इस मामले में अब तक एक शासकीय शिक्षक रामनारायण साहू समेत कुल 4 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। कसडोल थाने में आरोपियों के खिलाफ 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं। SP भावना गुप्ता के निर्देश पर विशेष जांच टीम बनाई गई है।

अन्य आरोपियों की तलाश जारी

टीम आरोपियों के बैंक खातों और संपत्तियों की जांच कर रही है। साइबर सेल भी तकनीकी विश्लेषण में जुटी है। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी के साथ भी ऐसी ठगी हुई है तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करे। पुलिस ने सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

 

Advertisements
Advertisement