अमेरिका में आग बुझाने पहुंचे दमकलकर्मियों की गोली मारकर हत्या, फायरिंग में कई लोग घायल

अमेरिकी राज्य आइडाहो के कोउर डी’अलीन (Coeur d’Alene) में रविवार को झाड़ियों में लगी आग को बुझाने के लिए पहुंचे दमकलकर्मियों पर हमला हो गया और दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमले में अन्य फायर फाइटर्स घायल भी हुए हैं. खबर लिखे जाने तक की जानकारी के अनुसार, घटनास्थल पर अभी भी फायरिंग जारी है.

हर तरफ से आ रही गोलियां

कोटेनई काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट नॉरिस ने बताया, घटनास्थल पर अब भी कम से कम एक शूटर मौजूद है जो हाई-पावर राइफलों से पुलिस पर गोलियां चला रहा है. उन्होंने कहा, ‘हमें नहीं पता कि शूटर एक है, दो हैं, या तीन-चार. लेकिन हमारे अधिकारी कई दिशाओं से आ रही गोलियों की रिपोर्ट कर रहे हैं.’

जानबूझकर आग लगाने का संदेह

सीएनएन के मुताबिक, एक दमकलकर्मी ने संदेह जताया है कि यह आग जानबूझकर लगाई गई हो सकती है ताकि पहले उसे बुझाने के लिए दमकलकर्मी वहां पहुंचें और फिर उन्हें निशाना बनाया जा सके. यह आग, जो शुरुआत में सिर्फ आधे एकड़ में फैली थी, अब भी जल रही है और पुलिस गोलीबारी को रोकने का प्रयास कर रही है.

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि इस गोलीबारी में कितने लोग घायल हुए हैं. शेरिफ नॉरिस की मानें तो यह ऑपरेशन कई दिनों तक चल सकता है. आने वाले कुछ घंटे बेहद कठिन होने वाले हैं क्योंकि शूटर सरेंडर करने का कोई संकेत नहीं दे रहे हैं.

 

Advertisements
Advertisement