राजस्थान: स्कूल के कमरे में कर्मचारी ने लगाई खुद को आग, सामने आई ये वजह…

डीडवाना-कुचामन: जिले के मकराना क्षेत्र से सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मकराना में कार्यरत सहायक प्रशासनिक अधिकारी (AAO) रामअवतार शर्मा (उम्र 58 वर्ष) ने खुद को पेट्रोल डालकर आग लगा ली। इस घटना से विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई। गंभीर रूप से झुलसे रामअवतार को पहले मकराना अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अजमेर रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि वे करीब 60 प्रतिशत तक झुलस चुके हैं और हालत चिंताजनक बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार, रामअवतार शर्मा आज सुबह प्लास्टिक की बोतल में पेट्रोल लेकर विद्यालय पहुंचे थे। वे पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव से गुजर रहे थे। विद्यालय के एक कमरे में उन्होंने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। मौके पर स्कूल की एक महिला सफाई कर्मचारी ने उन्हें जलते हुए देखा और शोर मचाया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाई और तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

घटना की सूचना मिलते ही मकराना थाने के एएसआई अयूब खान अस्पताल पहुंचे और रामअवतार शर्मा के बयान लिए। बयान में उन्होंने बताया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा नोटिस देने की बात से वे मानसिक रूप से अत्यधिक परेशान थे और इसी कारण यह आत्मघाती कदम उठाया।

परिजनों ने लगाई निष्पक्ष जांच की मांग


घटना की खबर मिलते ही रामअवतार शर्मा के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है और पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लेने की अपील की। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पर्चा बयान व साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

विद्यालय परिसर में सन्नाटा, स्थानीय लोग स्तब्ध

विद्यालय में हुए इस आत्मदाह के प्रयास से छात्र, स्टाफ व स्थानीय लोग स्तब्ध हैं। विद्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है और हर कोई घटना की वजह जानने में जुटा है। फिलहाल पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है ।

Advertisements
Advertisement