“नानी से मांगे थे पैसे… जब नहीं मिले, तो 17 साल के विवेक ने कर ली आत्महत्या”

बरेली :  मोबाइल फोन ना दिलाए जाने से नाराज किशोर ने आत्महत्या कर ली. वह अपनी नानी के घर रह रहा था उसका शव फंदे से लटका मिला ,शव को देख परिजनों के होश उड़ गए परिजनों का कहना है कि उन्हें नहीं पता था कि उनका बच्चा मोबाइल न दिलाने से आत्महत्या कर लेगा.किशोर की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

 

 

बरेली के मोहल्ला सतीपुर निवासी 17 वर्षीय विवेक मौर्य ने फंदा लगाकर जान दे दी.वह भमोरा थाना क्षेत्र के तारपुर गांव में अपनी नानी के घर रह रहा था.गरीब परिवार का किशोर अपनी मां और नानी से मोबाइल फोन दिलाने की जिद कर रहा था उनके मना करने पर किशोर ने आत्मघाती खत्म उठा लिया.

 

थाना बारादरी के सतीपुर निवासी शारदा ने बताया कि उनके तीन बेटों में विवेक मौर्य सबसे बड़ा था वह कुछ महीने से अपनी नानी धनवती के घर भमोरा थाना क्षेत्र के तारपुर गांव में रह रहा था.वहीं पर वह खेतों में काम करता था रविवार सुबह उसका शव फंदे से लटका मिला सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

 

शारदा ने बताया कि कुछ दिन से विवेक मोबाइल फोन की मांग कर रहा था उसने नानी धनवती से रुपए मांगे लेकिन उन्होंने मजबूरी जाता दी फिर विवेक ने किसी अन्य नंबर से उन्हें कॉल की शारदा ने आर्थिक तंगी की बात कहकर बेटे से कुछ दिन रुकने को कहा और आश्वासन दिया कि जल्दी मोबाइल फोन दिला देगी उन्होंने अफसोस जाता है कि बेटे ने शायद इसी वजह से आत्महत्या कर ली.उन्होंने एहसास होता तो वह किसी तरह उसके लिए मोबाइल फोन खरीद लेती किशोर की मौत से उसकी मां नानी के आंसू नहीं थम रहे.

 

Advertisements
Advertisement