हाथरस: जल भराव के बाद महिलाओं ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी, सांसद-अधिकारियों ने निरीक्षण कर जल्द समाधान का दिया आश्वासन

उत्तर प्रदेश: हाथरस की आगरा रोड स्थित स्टेट बैंक कॉलोनी, कंचन नगर सहित कई रिहायशी कॉलोनियों में हर साल बरसात के दौरान जलभराव की गंभीर समस्या सामने आती है। सोमवार सुबह की कुछ घंटों की बारिश ने एक बार फिर नगर पालिका की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी, जब कई घरों में एक से डेढ़ फुट तक पानी भर गया।

Advertisement

स्थानीय निवासियों, विशेष रूप से महिलाओं में भारी आक्रोश देखने को मिला। विगत सप्ताह इसी मुद्दे पर महिलाओं ने रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था, जिसमें मौके पर पहुंचीं हाथरस सदर विधायक अंजुला माहौर ने 24 घंटे के भीतर समाधान का आश्वासन दिया था। हालांकि, समस्या अभी भी जस की तस बनी हुई है।

सोमवार को जलभराव के बाद हालात बिगड़ते देख महिलाओं ने फिर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। स्थिति को गंभीर होता देख भाजपा के हाथरस सांसद अनूप प्रधान बाल्मिकी, एडीएम हाथरस, एसडीएम और नगर पालिका ईओ मौके पर पहुंचे और कॉलोनियों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने संबंधित विभागों को फटकार लगाते हुए तत्काल जलनिकासी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही महिलाओं से बातचीत कर भरोसा दिलाया कि समस्या का स्थायी समाधान जल्द कराया जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बार चुनावों में वादे किए जाते हैं लेकिन बरसात आते ही सारी व्यवस्था ठप हो जाती है। अगर शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *