बहराइच में चचेरे भाइयों को डंपर ने मारी टक्कर, एक की मौत…एक गंभीर

बहराइच: सीतापुर-बहराइच हाईवे पर सोमवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार दो चचेरे भाइयों को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हरदी पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।

मृतक की पहचान कोतवाली देहात क्षेत्र के टेड़वा बसंत निवासी 19 वर्षीय रविंद्र प्रताप सिंह के रूप में हुई है। वह अपने चचेरे भाई 21 वर्षीय राजन सिंह के साथ अपनी बहन के घर, हरदी थाना क्षेत्र के रमवापुर गांव गए थे। दोपहर करीब तीन बजे दोनों वापस घर लौट रहे थे, तभी रमवापुर पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि रविंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजन गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही हरदी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। मृतक के परिजनों को जैसे ही सूचना मिली, वे बिलखते हुए मेडिकल कॉलेज पहुंचे।

रविंद्र के भाई मनी सिंह ने बताया कि उनके पिता किसी कार्य से गुजरात गए हुए हैं और जैसे ही उन्हें यह खबर मिली, वे गहरे सदमे में हैं। पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है और थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि घटना को लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Advertisements
Advertisement