गोंडा: शादी के 4 महीने बाद नवविवाहिता की सांप के डंसने से मौत, गांव में पसरा मातम

गोंडा: तरबगंज थाना क्षेत्र के नागनाथ पुरवा गांव में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया। शादी के महज चार महीने बाद ही 20 वर्षीय नवविवाहिता सरिता की सांप के डंसने से मौत हो गई, जिससे परिवार और गांव में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार रात करीब 9 बजे की है, जब सरिता अपने कमरे में सो रही थी। इसी दौरान बेड के नीचे छिपा एक जहरीला नाग बाहर निकल आया और उसके पैर में डंस लिया। सरिता ने दर्द और घबराहट में चीखते हुए परिजनों को घटना की जानकारी दी।

परिजन तुरंत उन्हें तरबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें गोंडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। तमाम कोशिशों के बावजूद सुबह 12 बजे सरिता ने दम तोड़ दिया। सरिता की शादी इसी वर्ष फरवरी में सुरेश कुमार से हुई थी, जो पुणे की एक फैक्ट्री में कार्यरत हैं। पत्नी की मौत की खबर मिलते ही सुरेश अंतिम संस्कार के लिए रवाना हो गए हैं।

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने नाग को पकड़कर घर के बाहर दरवाजे पर रख दिया और विरोध जताना शुरू कर दिया। देखते ही देखते गांव में लोगों की भीड़ जमा हो गई और मातम का माहौल पसर गया।

गौर करने वाली बात यह है कि गोंडा जिले में सांप के डंसने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। कुछ दिन पहले ही नागिन डांस करने वाले युवक तिलक राम को भी सांप ने काट लिया था, जिनका इलाज फिलहाल अयोध्या मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

Advertisements
Advertisement