सिवनी। किर्गिस्तान से एमबीबीएस की डिग्री लेकर अपने देश लौटने के बाद सिवनी में एक डॉक्टर की मौत हो गई। इंटर्नशिप कर रहे युवा डॉक्टर की 30 जून सोमवार सुबह कंडीपार स्थित मेडिकल कॉलेज कैम्पस के छात्रावास में सीने में दर्द उठने के बाद सांस थम गई। जानकारी हो कि डॉ प्रदीप मात्र 27 साल के थे और राजस्थान के दौसा के रहने वाले थे।
पोस्टमॉर्टम में वास्तविक कारण होगा स्पष्ट
बता दें कि मृतक डॉ. प्रदीप के शव का 1 जुलाई मंगलवार को परिजनों की उपस्थिति में जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। इसके बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा। प्रारंभिक रूप से हार्ट अटैक में अचानक ह्दयगति रूकने युवा डॉक्टर प्रदीप की मौत होना बताया जा रहा है।
होनहार युवा डॉक्टर की मौत दुखद
सिवनी मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ. परवेज सिद्दीकी ने नईदुनिया से चर्चा में बताया कि सिवनी में इंटर्नशिप कर रहे होनहार युवा डॉक्टर प्रदीप गुर्जर की दुखद मौत हो गई है। कॉलेज प्रबंधन की युवा डॉक्टर के परिवार के प्रति गंभीर संवेदना है।
घरवालों को जानकारी दी गई
राजस्थान दौसा निवासी परिवार को घटना की जानकारी से अवगत कराया दिया गया है, जो वहां से रवाना हो गया है। देर रात या मंगलवार सुबह दिवंगत डाक्टर का परिवार सिवनी पहुंच जाएगा, जिसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।