उत्तर प्रदेश: फतेहपुर जनपद के खागा कोतवाली क्षेत्र में सोमवार देर रात एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम की एक शातिर अपराधी से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में गौकशी के एक वांछित आरोपी को गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, खागा कोतवाली क्षेत्र के कुंभीपुर के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक अपाचे मोटरसाइकिल पर गौकशी के दो वांछित अपराधी घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने बताए गए हुलिये के अनुसार मोटरसाइकिल सवारों को रोकने की कोशिश की। मोटरसाइकिल चालक ने रफ्तार बढ़ाकर भागने की कोशिश की, लेकिन बाइक असंतुलित होकर लड़खड़ा गई। तभी बाइक के पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक युवक के दाहिने पैर में गोली लग गई और वह मौके पर गिर पड़ा, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार घायल आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम इसरार पुत्र स्वर्गीय जमील, निवासी पट्टी शाह, थाना हथगांव बताया। वहीं फरार व्यक्ति की पहचान गुफरान पुत्र अकील, निवासी रायपुर मुरारी, थाना हथगांव के रूप में हुई है।
घायल इसरार को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरदो में भर्ती कराया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। पुलिस ने उसके पास से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक मोबाइल फोन और ₹1200 नकद बरामद किए।
पुलिस के अनुसार, इसरार के खिलाफ जनपद में कुल नौ आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह एक शातिर गौकशी अपराधी है, जिसकी तलाश पुलिस को लंबे समय से थी। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी कर आरोपी को जेल भेज दिया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।