सोनभद्र: मकरा खदान के पास दो ट्रकों की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, क्षेत्र में मचा हड़कंप

सोनभद्र: जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में मकरा खदान के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। अनपरा से रेणुकूट जा रही एक ट्रक और रेणुकूट से अनपरा आ रही दूसरी ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। दोनों ट्रकों के बीच एक बाइक सवार बुरी तरह से फंस गया। हादसे में घायल बाइक सवार की पहचान मकरा निवासी अयोध्या पुत्र राम दुलारे के रूप में हुई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अयोध्या दो भारी ट्रकों के बीच में बुरी तरह दब गए।

Advertisement

पिपरी थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय के अनुसार, अनपरा की ओर से आ रही ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरी ट्रक का चालक केबिन में ही फंस गया। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक चालक तथा गंभीर रूप से घायल अयोध्या को बाहर निकाला। दोनों को तत्काल हिंडाल्को अस्पताल भेजा गया, जहां अयोध्या की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका बायां हाथ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और स्थिति को संभाला। भारी वाहनों को सड़क किनारे खड़ा करवाया गया, जबकि यात्रियों से भरी बसों व छोटे वाहनों को सुरक्षित रूप से निकाल कर जाम की स्थिति से बचाया गया।

इस भीषण दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पिपरी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

Advertisements