रामपथ पर मची चीख-पुकार: अयोध्या में कई बार पलटी कार, दो की मौत…पुलिस फॉलोवर का बेटा घायल

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या के रामपथ पर सोमवार रात एक तेज़ रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गई। कार अनियंत्रित होकर कई बार पलटी खाते हुए सिंचाई विभाग की बाउंड्री वॉल से जा टकराई। इस भीषण हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पुलिस लाइन की महिला फॉलोवर का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा रात क़रीब 11 बजे नगर कोतवाली क्षेत्र में टीवी टॉवर चौराहे के पास हुआ।

Advertisement

सिविल लाइन से सहादतगंज की ओर जा रही कार बेकाबू होकर पलटती चली गई। हादसे की ज़ोरदार आवाज़ से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हादसे में नियावां रोड वी-मार्ट के सामने रहने वाले रवि पाठक (35) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तुषार गुप्ता (25) पुत्र दिनेश गुप्ता और विशाल पासवान (21) पुत्र स्व. राजनाथ पासवान को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हालत नाज़ुक होने पर तुषार को दर्शननगर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

विशाल कुमार, जो कि पुलिस लाइन की महिला फॉलोवर इंद्रपरी का बेटा है, अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज जारी है। नगर कोतवाल अश्वनी पांडे ने बताया कि पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए शवों को भेजा गया है। हादसे के सही कारणों की जाँच की जा रही है, लेकिन शुरुआती जांच में तेज़ रफ्तार और नियंत्रण खोना मुख्य वजह मानी जा रही है।

Advertisements