दमोह: ड्यूटी के दौरान क्लिनिक में ड्रेसिंग कराने गए एएसआई स्टूल से गिरे, जिला अस्पताल में मौत

दमोह: जिले के यातायात पुलिस थाना में पदस्थ एएसआई रमेश तिवारी (58), निवासी जबलपुर नाका सोमवार स्टूल से गिर पड़े। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जान बचाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एएसआई तिवारी सोमवार शाम करीब 6 बजे अस्पताल चौराहा पर ड्यूटी के दौरान पैर में लगी पुरानी चोट की पट्टी बंधवाने मानस भवन कॉम्प्लेक्स स्थित एक निजी क्लिनिक पहुंचे थे। इसी दौरान क्लिनिक में स्टूल पर बैठे-बैठे वह नीचे गिर पड़े और बेहोश हो गए।

Advertisement

अस्पताल में मौजूद लोगों ने तत्काल एएसआई तिवारी को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉ. वीरेंद्र सिंह, डॉ. यशपाल और वार्ड बॉय रोहित समेत मेडिकल टीम ने उन्हें सीपीआर देकर बचाने का प्रयास किया, लेकिन शरीर में कोई हरकत नहीं हुई। सिविल सर्जन डॉ. प्रहलाद पटेल, डॉ. उमेश तंतुवाय और डॉ. चक्रेश चौधरी भी मौके पर पहुंचे और उन्हें आईसीयू में भर्ती कर इलाज किया गया, लेकिन जान नहीं बच सकी।

घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी सुजीत सिंह भदौरिया, कोतवाली टीआई मनीष कुमार, यातायात थाना प्रभारी दलवीर सिंह मार्को सहित कई पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे और जानकारी ली। यातायात थाना प्रभारी के मुताबिक, शाम करीब 6.30 बजे की घटना है। प्रारंभिक तौर पर डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है, हालांकि सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा।

थाना प्रभारी ने बताया कि एएसआई तिवारी को पैर में तलवे के पास पुरानी चोट थी, जो ठीक नहीं हो रही थी। वह बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे। ड्यूटी के दौरान भी लोगों से हंसकर यातायात नियमों का पालन करने की बात कहते रहते थे। वहीं परिजनों के अनुसार, उन्हें और उनके परिवार को शुगर की भी समस्या थी।

Advertisements