शादी के तीन दिन और दहेज में जेवर- AC के लिए टॉर्चर…तंग आकर नई दुल्हन ने की आत्महत्या

तमिलनाडु के चेन्नई में दहेज उत्पीड़न के लिए आत्महत्या के मामले ने सनसनी मचा दी है. यहां एक नवविवाहिता ने शादी के तीन दिनों के भीतर पति और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर जान दे दी. कपल की शादी बीते 27 जून को हुई थी. लेकिन विदाई के बाद दुल्हन महज तीन दिन ही अपने ससुराल में रह रही. दहेज प्रताड़ना सहन न कर पाने के कारण 30 जून को उसने नई दुल्हन मायके में आत्महत्या कर ली.

Advertisement

सोमवार की शाम कपल दुल्हन लोकेश्वरी के माता-पिता के घर गए थे. यहां दहेज को लेकर पति से झगड़े के बाद लोकेश्वरी ने बाथरूम में जाकर आत्महत्या कर ली मालूम हुआ कि पति ने लोकेश्वरी से अपने माता-पिता से और ज्वेलरी, एयर कंडीशन और घरेलू सामान मांगने को कहा था. इस बात पर दोनों की बहस हुई और लोकेश्वरी ने अपनी जान दे दी

22 साल की मृतका लोकेश्वरी के पिता गजेंद्रन ने पोन्नेरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. आवडी पुलिस ने इंडिया टुडे को बताया कि पति को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई शुरू की जा रही है.

बता दें कि एक दिन पहले ही तमिलनाडु के ही तिरुपुर में एक नवविवाहिता ने कथित तौर पर अपने ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण आत्महत्या कर ली थी. 27 साल की रिधान्या कीटनाशक की गोलियां खाने के बाद अपनी कार में मृत पाई गई . गारमेंट कंपनी चलाने वाले अन्नादुरई की बेटी रिधान्या ने अप्रैल में 28 साल के कविनकुमार के साथ शादी रचाई थी. इस शादी में कथित तौर पर दहेज के रूप में 800 ग्राम सोने के आभूषण और 70 लाख रुपये की वोल्वो कार दी गई थी.आत्महत्या से पहले रिधान्या ने अपने पिता से माफी मांगते हुए सात व्हाट्सएप ऑडियो मैसेज छोड़े थे, जिसमें दावा किया गया कि वह दहेज के लिए कथित तौर पर प्रताड़ित किए जाने को नहीं सह पा रही है.

Advertisements