अमेठी : समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम उदित यादव का मंगलवार को दिया गया विवादित बयान राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है.सपा मुखिया अखिलेश यादव के 52वें जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में राम उदित यादव ने सपा से निष्कासित गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह को लेकर तीखा हमला बोला.
जिला अध्यक्ष ने कहा जो व्यक्ति कल तक भीख मांगने वाला था, उसे अखिलेश यादव ने राजा बना दिया.लेकिन उसने पार्टी और जनता दोनों का भरोसा तोड़ा.इतना नालायक विधायक गौरीगंज की धरती पर न पहले कभी हुआ, न आगे होगा.
राम उदित यादव ने 2012 में हुए नए परिसीमन का ज़िक्र करते हुए कहा कि उसी समय मुसाफिरखाना ब्लॉक को गौरीगंज विधानसभा से जोड़ा गया, जिसके बाद समाजवादी पार्टी को यहां पहली बार जीत मिली। उन्होंने कहा कि इससे पहले पार्टी ने पांच बार चुनाव लड़ा, लेकिन सफलता नहीं मिली थी.
उन्होंने कहा कि जिसे पार्टी ने पहचान दी, जिसे अखिलेश यादव ने विधायक बनाया, आज वही व्यक्ति पार्टी विरोधी बयानबाजी कर रहा है.राकेश प्रताप सिंह को जो कुछ भी मिला, वह सिर्फ समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के आशीर्वाद से मिला था.
उक्त अवसर पर सपा कार्यालय, गौरीगंज में पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का जन्मदिन उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान सपा के वरिष्ठ नेता डॉ. सिंधु जीत सिंह ने 52 जरूरतमंदों को साइकिलें वितरित कीं.कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयं जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने की.इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने केक काटा और अखिलेश यादव की दीर्घायु व सफल नेतृत्व की कामना की.
प्रवक्ता राजेश मिश्रा, अरशद अहमद, राकेश यादव, चंद्रशेखर यादव, जीत सिंह बबलू, गुंजन सिंह, सूबेदार यादव, जियालाल फौजी, केडी सरोज, राम सिंह (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, समाजवादी मजदूर सभा), मनीराम वर्मा, मुकेश वर्मा, अजय तिवारी, सोनू अंसारी, अवधेश मिश्रा, श्याम यादव आदि शामिल रहे.