राजस्थान के जैसलमेर जिले के साधेवाला इलाके में एक पाकिस्तानी प्रेमी जोड़े की प्यास के चलते मौत हो गई. संभावना जताई जा रही है कि यह प्रेमी जोड़ा अवैध रूप से भारत-पाकिस्तान सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था. मौत के करीब चार-पांच दिन बाद दोनों के शव मिले हैं. शवों के के पास वोटर आईडी (पाकिस्तान की भाषा में) कार्ड मिले हैं, जिससे दोनों शवों की पहचान हो गई है.
युवक की पहचान रवि कुमार (18) के रूप में हुई है. वहीं युवती नाबालिग है. उसका नाम शांति बाई बताया जा रहा है.दोनों पाकिस्तान के रहने वाले थे और भागकर लव मैरिज की थी. पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवा दिया है. दोनों के शव स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए गए हैं. स्थानीय थाना पुलिस के अनुसार, शवों के पास वोटर आईडी कार्ड के अलावा एक मोबाइल और पाकिस्तानी सिम भी मिला है.
दोनों ने छह माह पहले की थी शादी
बताया जा रहा है कि दोनों ने छह माह पहले शादी की थी. शादी करके शांतिपूर्ण जीवन जीने का सपना देखने वाले इस जोड़े ने भारत में वीजा के लिए आवेदन किया था, लेकिन, पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष के कारण इन्हें वीजा नहीं मिल पाया. वीजा न मिलने के कारण ये अवैध रूप से भारत-पाकिस्तान सीमा पार करने की कोशिश करने लगे और रास्ते में पीने का पानी न मिलने के कारण प्यास से इनकी मौत हो गई.
एसपी ने मामले में क्या बताया?
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि नाबालिग दंपत्ति के शव भिभियां रेगिस्तान में मिले हैं. रवि कुमार और शांति बाई वीजा न मिलने पर भारत में नई जिंदगी शुरू करने के लिए अवैध तरीके से सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे. शव पुराने होने के कारण सड़गए थे. बता दें कि दोनों शवों के पास से जो पाकिस्तानी आईडी, सिम कार्ड मिलें हैं, उसको लेकर सुरक्षा एजेंसियों, सीमा सुरक्षा बलऔर जैसलमेर पुलिस जांच कर रही है. आसपास के गांवों में भी पूछताछ की जा रही है. सुरक्षा एजेंसिया हर पहलू की जांच कर रही हैं.