बरेली : सोमवार को बारिश के दौरान हादसा हो गया गांव अहीर गोटिया में बारिश से कच्चा मकान गिर गया इसमें मलबे में नीचे दबकर किशोर की मौत हो गई जबकि एक अन्य बालक गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. किशोर की मौत के बाद परिवार का रो रोकर बुरा हाल है.
थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव अहीर गोटिया में बारिश की वजह से कच्चा मकान गिर गया.इसमें पंद्रह साल के मोहित की मलबे के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई जबकि आठ साल का रवि गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया.पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया.
एसपी दक्षिण अंशिका वर्मा ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया साथ ही घायल बच्चे निजी अस्पताल में का उपचार चल रहा है.