Left Banner
Right Banner

बिहार-राजस्थान में BJP ने बनाए नए अध्यक्ष, 6 राज्यों में प्रभारी भी नियुक्त

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार और राजस्थान में नए अध्यक्षों का ऐलान किया है. दिलीप जायसवाल को बिहार बीजेपी का  प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है जबकि मदन राठौड़ को राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.

बिहार में दिलीप जायसवाल (61) को सम्राट चौधरी की जगह प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है. जायसवाल फिलहाल बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री हैं. वह 2009 से लगातार बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं और ये उनका तीसरा कार्यकाल है. वैश्य समाज से आने वाले दिलीप जायसवाल की सीमांचल के इलाके में अच्छी पकड़ मानी जाती है. वह लंबे अरसे से बिहार बीजेपी के कोषाध्यक्ष हैं. राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ को राजस्थान का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

वहींं, बीजेपी ने छह राज्यों में प्रभारी भी नियुक्त किए हैं. बीजेपी ने हरीश द्विवेदी को असम का प्रभारी नियुक्त किया गया है. सांसद अतुल गर्ग को चंडीगढ़, अरविंद मेनन को लक्षद्वीप और तमिलनाडु, राधामोहन दास अग्रवाल को राजस्थान और डॉ. राजदीप रॉय को त्रिपुरा को प्रभारी नियुक्त किया गया है.

Advertisements
Advertisement