मिर्ज़ापुर: जिले के पड़री थाना क्षेत्र के हिनौती गांव में दो बच्चों की गड्ढे में हुई डूबकर मौत के मामले में इंडियन ऑयल के ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज हुआ है। मृत मासूम अंश उर्फ गोलू 8 वर्ष के पिता दिनेश की तहरीर पर इण्डियन ऑयल के ठेकेदार के विरूद्ध एफआईआर दर्ज़ कराई गई है। इस घटना पर सख्त दिखाई दी जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर आरोपी ठेकेदार के विरूद्ध मुकदमा दर्ज़ हुआ है।
ज्ञात हो कि सोमवार को पड़री थाना क्षेत्र के हिनौती गांव में इंडियन ऑयल की पाईप लाईन के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबकर दो मासूम बच्चों अंश उर्फ गोलू 8 वर्ष पुत्र दिनेश, आर्यन उर्फ़ कल्लू 8 वर्ष पुत्र सरोज कुमार की मौत हो गई थी। ग्रामीणों का आरोप रहा है कि इंडिया आयल द्वारा पाईप लाईन बिछाने के लिए लापरवाही पूर्वक की गई खुदाई के कारण उसमें बरसात होते ही पानी भर गया था। जिसमें सोमवार को दोनों बच्चे खेलते समय अचानक से गिरकर डूब गए थे, जिन्हें जबतक बचाने का प्रयास होता तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
दो मासूम बच्चों की गड्ढे में हुई डूबकर मौत पर सीएम योगी ने शोक प्रकट किया था, तो वहीं मिर्जापुर की जिलाधिकारी ने भी सख्ती दिखाई देते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए थे। समझा जा रहा था कि इस मामले में सख्त कार्रवाई होगी। दूसरी ओर पीड़ित परिवार के घर में दूसरे दिन भी चूल्हे नहीं जले थे। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो उठा था।