उदयपुर: सूरजपोल थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फिरौती के लिए अपहरण किए गए एक व्यक्ति को घटना के महज 8 घंटे के भीतर सकुशल छुड़ा लिया और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह मामला 28 जून 2025 को तब सामने आया जब राजेंद्र निठारवाल नामक व्यक्ति ने सूरजपोल थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसके रिश्तेदार पवन कुमार बाजिया का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है और ₹1.80 लाख की फिरौती मांग रहे हैं।
शिकायत में राजेंद्र ने बताया कि शाम करीब 8 बजे रोशन नामक व्यक्ति ने पवन कुमार को फोन कर बस स्टैंड बुलाया। जब राजेंद्र और पवन बस स्टैंड पहुंचे, तो वहां एक कार में आए 5-6 लोगों ने पवन को जबरदस्ती कार में डाल लिया और राजेंद्र की मोटरसाइकिल छीनकर फरार हो गए। अपहरणकर्ताओं ने पवन को वापस करने के लिए ₹1.80 लाख की फिरौती मांगी और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर, योगेश गोयल ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उदयपुर, उमेश ओझा और वृत्ताधिकारी वृत्त नगर पूर्व उदयपुर, छगन पुरोहित के निकट पर्यवेक्षण में सूरजपोल थानाधिकारी रतन सिंह चौहान के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया।
पुलिस टीमों ने रात भर अपहृत व्यक्ति और आरोपियों की तलाश की। मुखबिर तंत्र की मदद से घटना के 8 घंटे बाद ही पुलिस ने बांसवाड़ा जिले के माही बांध के पास घने जंगलों से अपहृत पवन कुमार को सकुशल दस्तयाब कर लिया। साथ ही, घटना में प्रयुक्त कार सहित चार आरोपियों सुनील निनामा, कल्पेश, संजय और रोशन को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में मुख्य आरोपी रोशन ने स्वीकार किया कि पवन कुमार के साथ उसके ₹7,000 के लेन-देन का विवाद था। इसी कारण उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पवन को धोखे से बस स्टैंड बुलाकर अपहरण कर लिया और ₹7,000 की जगह ₹1.80 लाख की फिरौती मांगी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस उनसे शेष आरोपियों और राजेंद्र निठारवाल की मोटरसाइकिल बरामदगी के संबंध में गहन पूछताछ कर रही है।