राजस्थान के धौलपुर जिले में अवैध चम्बल बजरी की गाड़ियों पर रोक के बावजूद ट्रैक्टर ट्रॉली बेखौफ रफ्तार से सड़कों पर दौड़ रहे हैं. मंगलवार को गुलाब बाग चौराहे के ट्रैफिक प्वाइंट पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार पिता-बेटी को टक्कर मार दी. इस हादसे में लड़की की मौत हो गई और पिता का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
हादसे में गौरव कॉलोनी दरियापुर निवासी 47 वर्षीय गीतम सिंह और उसकी 17 वर्षीय बेटी दीक्षा गंभीर रूप से घायल हो गई थी. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, गीतम सिंह अपनी बेटी को मेडिकल कॉलेज ले गया था. दवाइयां और जांच कराने के बाद दोनों बाजार की तरफ लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया.
।मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक इतनी तेज रफ्तार में था कि उसे सामने चल रही बाइक नजर नहीं आई और उसने सीधे बाइक पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. हादसे के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने घायलों को ई-रिक्शा की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया.
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
डॉक्टरों ने दीक्षा की हालत गंभीर बताई और उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. लेकिन उसकी मौत हो गई. गीतम सिंह का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. हादसे का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ट्रैक्टर का चालक बाइक के बेहद पास आकर उसे कुचलते हुए दिख रहा है. एएसआई राजवीर सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.