Left Banner
Right Banner

जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व विधायक राजीव रंजन का निधन, दिल्ली में ली अंतिम सांस

जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व विधायक राजीव रंजन का गुरुवार को निधन हो गया. इससे पहले उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई थी.

वह इस्लामपुर से जदयू के विधायक रह चुके हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली.

उनके निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताते हुए उन्हें समक्ष नेता और प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता बताया. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. दिवंगत आत्मा की चिर शांति एवं उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति दे.

JDU ने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट कर राजीव रंजन के निधन पर शोक जताया. पार्टी ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन जी का असामयिक निधन अत्यंत दुःखद है. जनता दल (यूनाइटेड) परिवार की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दे.

बिहार के नालंदा से ताल्लुक रखने वाले राजीव रंजन ने 2010 में इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की थी. लेकिन पांच साल बाद नीतीश कुमार से मतभेद के बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए थे. लेकिन दिसंबर 2022 में वह बीजेपी छोड़कर एक बार फिर जदयू में शामिल हो गए.

Advertisements
Advertisement