श्रावस्ती में फर्जी प्रमाण पत्रों से आधार अपडेट करने वाला गिरफ्तार, लैपटॉप और दस्तावेज बरामद

श्रावस्ती: जिले के खरगौरा मोड़ पर फर्जी प्रमाण पत्र तैयार कर आधार कार्ड अपडेट करने के गोरखधंधे का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में एसओजी और भिनगा पुलिस की संयुक्त टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से फर्जी दस्तावेज और उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि भिनगा कोतवाली प्रभारी राज कुमार सरोज को तहसील में तैनात लेखपाल गंगाराम से सूचना मिली कि साहू कंप्यूटर्स नामक दुकान, जो खरगौरा मोड़ पर स्थित है, वहां फर्जी जन्म व निवास प्रमाण पत्र बनाकर आधार अपडेट किया जा रहा है।

सूचना के आधार पर एसओजी टीम प्रभारी नितिन यादव के साथ मिलकर पुलिस ने दुकान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को लैपटॉप, दो मोबाइल फोन, प्रिंटर, बायोमेट्रिक उपकरण, दो फर्जी निवास प्रमाण पत्र, आधार एनरोलमेंट रसीद सहित कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए। मौके से बहराइच के रिसिया क्षेत्र अंतर्गत मझौवा निवासी अभिषेक गुप्ता को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी टीम लेस कंपनी के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा, शाखा भिनगा में आधार एनरोलमेंट ऑपरेटर के रूप में कार्यरत था और उसे ₹14,000 प्रतिमाह मानदेय मिलता था। बैंक में उसके अन्य उपकरण भी मौजूद हैं, जिसे दिखाने के लिए पुलिस टीम उसे बैंक लेकर गई।

पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि अभिषेक का सहयोगी सोनवा के अहिरा निवासी दिलीप तिवारी, एसके डिजिटल सर्विस वेबसाइट के जरिए ₹25 प्रति प्रमाण पत्र के हिसाब से फर्जी निवास और जन्म प्रमाण पत्र तैयार करता था। ये फर्जी दस्तावेज आधार अपडेट के लिए इस्तेमाल किए जाते थे, और इसके बदले अतिरिक्त पैसे भी वसूले जाते थे।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। मामले की गहन जांच जारी है और पुलिस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।

Advertisements
Advertisement